Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायReading of ninth and tenth on DD Bihar from 11 o 39 clock today

डीडी बिहार पर नवम व दशम की पढ़ाई आज 11 बजे से

डीडी बिहार पर नवम व दशम वर्ग की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। यह 11.05 एएम से 12 बजे दोपहर तक प्रसारित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 19 April 2020 06:55 PM
share Share

डीडी बिहार पर नवम व दशम वर्ग की कक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही है। यह 11.05 एएम से 12 बजे दोपहर तक प्रसारित की जाएगी। डीईओ देवेन्द्र झा ने 18 अप्रैल को देर शाम सभी माध्यमिक,उत्क्रमित, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के एचएम, प्रभारी एचएम को पत्र जारी कर छात्र-छात्राओं को हर हाल में निर्धारित समय पर दूरदर्शन पर प्रसारित होने वाले कक्षाओं का लाभ लेने का निर्देश जारी किया गया है। निर्गत पत्र में डीईओ ने प्रभारी एचएम को निदेशित किया है कि मोबाइल,एसएमएस या वाट्सअप के माध्यम से शिक्षकों व बच्चों को जानकारी दें। जिलास्तर पर उन्नयन कार्यक्रम के अनुश्रवण के लिए गठित कोषांग द्वारा इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार व अनुश्रवण करने को कहा गया है। साथ ही प्रधानाध्यापक, प्राचार्य व प्रभारी प्रधानाध्यापकों को जिलास्तर पर गठित उन्नयन बिहार कोषांग को प्रत्येक शनिवार एक पीएम तक अनिवार्य रूपसे प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें