चेक क्लीयरिंग में विलंब से आक्रोश
ससमय चेक क्लीयरिंग न होने पर महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान से झेलना पड़ रहा मानसिक तनाव
बेगूसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चेक क्लीयरिंग के नियमों में बदलाव किया है। बताया गया है कि अब चेक को क्लियर होने में कुछ घंटों का ही समय लगेगा। हालांकि, यहां के बैंक अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस प्रावधान के अनुरूप उपभोक्ताओं को सुविधा नहीं मिल पा रही है। वहीं, जिला मुख्यालय स्थित एसबीआई की शाखाओं में चेक क्लीयरिंग में हो रहे विलंब से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। बेगूसराय मेन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मारवाड़ी मोहल्ला शाखा व मुख्य शाखा से जुड़े कई व्यवसायियों ने बताया कि इन दिनों चेक क्लीयरिंग में कई दिनों का समय लगने से उन्हें विभिन्न तरह की परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। समय पर चेक क्लीयरिंग नहीं होने के कारण उनके कारोबार और क्रेडिट पर भी असर पड़ रहा है। चेक को ड्रॉप बॉक्स में डालने की व्यवस्था रहने के कारण उनके पास रिसिविंग के रूप में कोई साक्ष्य नहीं रहता है जिसके चलते बैंक के आला अधिकारियों से इस आशय की शिकायत करने में उन्हें परेशानी होती है। खासकर भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक जब अपने नाम से निर्गत दूसरे बैंक का चेक ड्रॉप बॉक्स में जमा करते हैं तो उसके क्लीयरिंग में चार से पांच दिन का समय लग रहा है। ऐसे में निर्धारित समय पर ईएमआई जमा नहीं करने के कारण उन्हें आर्थिक नुकसान भी सहना पड़ रहा है। इसके अलावा भी अन्य कई महत्वपूर्ण कार्यों में व्यवधान होने से उन्हें मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। रतनपुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार को बैंक शाखा में क्लीयरिंग के लिए चेक जमा करने के बावजूद गुरुवार की शाम तक राशि खाता में अंतरित नहीं की जा सकी है। वहीं, जवाहर नगर के नवीन कुमार ने बताया कि भारतीय स्टेट में काउंटर पर संपर्क करने पर कोई भी बैंककर्मी सीधा मुंह बात नहीं करता है। कहते हैं बैंक अधिकारी इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक की मारवाड़ी मोहल्ला शाखा के प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि लोकल स्तर से समय पर स्कैनिंग कर क्लीयरिंग हाउस के साइट पर चेक को अपलोड कर दिया जाता है। वहीं से चेक क्लीयरिंग का काम किया जाता है। वहीं, भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर हरेराम सिंह ने बताया कि अगर कोई विशेष परिस्थिति नहीं रही तो अमूमन दो कार्य दिवस में चेक क्लीयरिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। इस संबंध में संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि चेक क्लीयरिंग के मामले में शिथिलता नहीं बरतें। प्राथमिकता के आधार पर चेक क्लीयरिंग का कार्य ससमय पूरा करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।