बीहट मध्य विद्यालय के एचएम को मिला राष्ट्रीय शिक्षाग्रह पुरस्कार
फोटो नं. 09, बेंगलुरु में सम्मान ग्रहण करते बीहट मध्य विद्यालय के एचएम रंजन कुमार। ध्य विद्यालय बीहट के एचएम रंजन कुमार को शिक्षाग्रह पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। एचएम रंजन कुमार को उक्त

बीहट, निज संवाददाता। विद्यालय नेतृत्व, नवाचार और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से शैक्षिक उत्कृष्टता के लिए मध्य विद्यालय बीहट के एचएम रंजन कुमार को शिक्षाग्रह पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। एचएम रंजन कुमार को उक्त सम्मान बेंगलुरू के प्रेस्टीज सेंटर फॉर परफॉमिंग आर्ट्रस में आयोजित भारत के सबसे बड़ें शिक्षा नेत्त्व संवाद कार्यक्रम इन्वोक इडी के चौथे अधिवेशन के दौरान दिया गया। बीहट मध्य विद्यालय के एचएम को उक्त सम्मान भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के मुख्य सचिव आईएएस संजय कुमार तथा इंफोसिस के सह संस्थापक एस. डी. शिबूलाल के हाथों दिया गया। पुरस्कार समारोह में अमेरिका, इंगलैंड, ब्राजील समेत कुल 24 देशों के शिक्षाविद, नीति-निर्माता, सामाजिक संगठन मौजूद थे। उक्त पुरस्कार के लिए देश भर से कुल 400 लोगों ने नामाकंन किया था जिसमें से रंजन कुमार समेत कुल चार लोग शिक्षाग्रह पुरस्कार के लिए चयनित हुए। शिक्षा मंत्रालय के मुख्य सचिव आईएएस संजय कुमार ने कहा कि शिक्षा में स्थायी बदलाव लाने के लिए सामुदायिक सहभागिता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। रंजन कुमार ने इसे साकार कर सरकारी विद्यालयों के लिए नया मानक स्थापित किया है। निर्णायक मंडल के अध्यक्ष प्रख्यात शिक्षाविद डा. एस. सुब्रमण्यम रंगन के कहा कि रंजन कुमार ने सीमित संसाधनों के बीच विद्यालय को उत्कृष्टता के शिखर तक पहुंचाने का अनुकरणीय कार्य किया है। उनका नेतृत्व पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत है। पुरस्कार ग्रहण करने के बाद रंजन कुमार ने कहा कि यह सम्मान उनके विद्यालय के शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और पूरे समुदाय के सामूहिक प्रयासों का सम्मान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।