Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRajendra Setu 39 s road haulage of sand at night

राजेन्द्र सेतु की सड़क से रात में धड़ल्ले से हो रही बालू की ढुलाई

लीड पेज 5...यों की अनदेखी से राजेन्द्र सेतु की स्थिति बिगड़ रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही बालू व्यवसाय से जुड़े लोग पिकअप वैन व अन्य छोटे वाहनों से राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 12 July 2020 06:31 PM
share Share
Follow Us on

जिला प्रशासन की पाबंदी के बावजूद राजेन्द्र सेतु की सड़क से रात के अंधेरे में धड़ल्ले से बालू की ढुलाई हो रही है। पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते बड़े व भारी वाहनों के परिचालन पर प्रशासन ने रोक लगा रखी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी से राजेन्द्र सेतु की स्थिति बिगड़ रही है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम ढलते ही बालू व्यवसाय से जुड़े लोग पिकअप वैन व अन्य छोटे वाहनों से राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग से बालू की ढुलाई में लग जाते हैं। बालू ढुलाई का यह सिलसिला सुबह होने से पहले तक चलता रहता है। हालांकि अन्य वजहों से पिछले दो दिनों से फिलहाल बालू की ढुलाई नहीं हो रही है। सूत्रों के अनुसार बालू माफियाओं के द्वारा रात में सेतु के दोनों ओर हाथीदह व सिमरिया में लगाए गए हाइट गेज को उठाकर भी वाहनों को पास करवाया जाता है। इसको लेकर राजेन्द्र सेतु के भविष्य को लेकर संबंधित अधिकारियों ने चिंता जाहिर की है और जिला प्रशासन से इस पर रोक लगाने की मांग की है। विदित हो कि एनएचएआई व रेलवे के द्वारा राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के उद्देश्य से दोनों साइड हाइटगेज लगाया गया है। लेकिन, शातिर लोग उक्त हाइटगेज को ऊपर उठाकर माल लदे वाहनों को भी पार करा रहे हैं। इसमें वहां तैनात पुलिसकर्मियों की भी मिलीभगत बतायी जा रही है। साथ ही, इन दिनों लगातार हो रही बालू की ढुलाई से राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग के दोनों किनारे बालू जमा हो गया है। सड़क पर बालू जमा होने से सेतु की सेहत पर तो असर पड़ ही रहा है, साथ ही बाइक चालकों के लिए भी यह मुसीबत बन गया है।

राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग से भारी वाहनों का परिचालन होने से चंद दिनों में ही सेतु के हाथीदह साइड में दो सड़क मार्ग धंसने के बाद आनन-फानन में रेलवे व एनएचएआई ने सेतु के सड़क मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दोनों ओर हाथीदह व सिमरिया घाट में हाइट गेज लगा दिया था।

गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद फिलहाल बंद है स्टीमर परिचालन

राजेन्द्र सेतु के सड़क मार्ग से भारी वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगा दिए जाने के बाद गंगानदी के रास्ते स्टीमर से बालू लदे ट्रकों की ढुलाई की जा रही थी। दो दिनों पूर्व गंगा के जलस्तर में वृद्धि हो जाने के बाद से फिलहाल उक्त व्यवस्था बंद हो गई है।

कहते हैं अधिकारी

मालवाहक व बड़े वाहनों की आवाजाही पर प्रशासन की ओर रोक लगाई गई। आदेश की अनदेखी करनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी।

संजीव चौधरी, एसडीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें