विधान पार्षद ने की कई पुलियों व नाला निर्माण की अनुशंसा
तेघड़ा के विधान पार्षद राजीव कुमार ने तेघड़ा और बछवाड़ा क्षेत्र में कई सड़कों और पुलों के निर्माण की अनुशंसा की है। इसमें रातगांव पंचायत में पुल और नाला निर्माण, साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में सड़क के...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। विधान पार्षद राजीव कुमार के द्वारा तेघड़ा व बछवाड़ा क्षेत्र में कई सड़कों में पुल-पुलिया निर्माण की अनुशंसा की गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को लिखे पत्र में विधान पार्षद ने तेघड़ा प्रखंड की रातगांव पंचायत के वार्ड संख्या 10 में गुप्ता बांध से रातगांव जाने वाली सड़क में 50 फीट ऊंचा पुल, इस पंचायत में एक अन्य पुल तथा बरौनी दो पंचायत के वार्ड 10 में बाया नदी के बांध में 40 फिट ऊंचा पुलिया, इसी पंचायत के वार्ड 11 में भी बाया नदी के बांध पर पुलिया निर्माण के साथ ही नगर परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत तेघड़ा बाजार भागिरथी रोड होते हुए गुप्ता बांध तक सड़क के नाला निर्माण एवं पीसीसी सड़क का ढलाई का काम, साहू पंप से नगर परिषद कार्यालय तक नाला निर्माण व पीसीसी सड़क का काम एवं तेघड़ा स्टेशन के बगल 14 नंबर गुमटी से एनएच-28 तक सड़क के किनारे नाला निर्माण आदि कई महत्वपूर्ण कार्यों की अनुशंसा की है। विधान पार्षद के प्रतिनिधि गोरेलाल बाबा ने बताया कि इसके साथ ही बरौनी नगर परिषद क्षेत्र अन्तर्गत दुलरूआ धाम पोखर एवं तेघड़ा नगर परिषद के वार्ड 6 स्थित पोखर का सौंदर्यीकरण व सीढ़ी निर्माण की अनुशंसा की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।