रेल यूनियन चुनाव: जोनल स्तर पर छह चुनाव पार्टी हैं मैदान में
मान्यता को लेकर रेलवे यूनियन चुनाव में ओपीएस है मुख्य मुद्दा... सभी यूनियन अपने एजेंडों को सार्वजनिक कर रहे हैं। इसमें पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस लागू करने व ए
गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। रेलकर्मियों के यूनियन की मान्यता को लेकर विभिन्न यूनियनों का सम्पर्क अभियान तेज हो गया है। सम्पूर्ण भारतीय रेल के 16 जोन में चुनाव होना है। जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है। एक दूसरे यूनियन पर आरोप प्रत्यारोप भी जारी हो गया है। सभी यूनियन अपने एजेंडों को सार्वजनिक कर रहे हैं। इसमें पुरानी पेंशन योजना यानी ओपीएस लागू करने व एनपीएस को हटाने की चर्चा ज्यादा है। इसके अलावे रेलकर्मियों की हर विभाग में खाली पदों पर बहाली करने, निर्धारित समय से ज्यादा घण्टे कार्य नहीं लेने ,कर्मचारियों के सुख सुविधा का ख्याल रखने आदि मुद्दों पर जोर दिया गया है। रेलकर्मियों के हित में किये गए काम और बुनिवादी मांग को लेकर बना मुद्दा से लोगों को अपने पक्ष में लाया जा रहा है। कुछ यूनियन चौक चौराहे पर अपना बैनर पोस्टर आदि चिपकाकर प्रचार कर रहे हैं तो कुछ रेलकर्मियों की समस्याओं का निदान कर उन्हें अपने पक्ष में ला रहे हैं।एक यूनियन के नेता ने दीवार पर लगा अपना पोस्टर फाड़ने का आरोप लगाकर सुर्खियों में आना चाहा। देशभर में करीब 13 लाख रेलकर्मी कार्यरत हैं। तीसरी बार होने वाले चुनाव की तैयारी जोरशोर से जारी है। चार से छह दिसम्बरको विभिन्न जगहों पर मतदान केंद्र बनाकर वोटिंग होना है। यह चुनाव जोनल स्तर पर होता है।चुनाव में शामिल सभी दलों का नॉमिनेशन इसी माह नवम्बर में हो चुका है।12 दिसम्बर को नतीजे घोषित होने की तिथि निर्धारित है। पूर्व से दो बार मान्यता प्राप्त रेलवे कर्मचारी यूनियन पुनः जीत के लिए काफी सक्रिय है। वहीं दूसरी ओर ओबीसी एसोसिएशन और एससी एसटी एसोसिएशन भी किसी यूनियन के मान्यता को लेकर उनके साथ होगी। जोनल स्तर पर चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है.. पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी सह चुनाव अधिकारी विपिन कुमार सिंह ने पत्र जारी कर चुनाव मैदान में आयी छह यूनियनों के आवंटित चुनाव चिन्ह जारी किया है। क्रम संख्या 1. ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्पलाई यूनियन का चुनाव चिन्ह वृक्ष छाप 2. ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का चुनाव चिन्ह झंडा छाप 3. ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस का चुनाव चिन्ह आम छाप 4. पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह ट्रेन छाप 5. पूर्व मध्य रेल मजदूर संघ का चुनाव चिन्ह बंद मुठ्ठी छाप 6. स्वतंत्र रेल बहुजन कर्मचारी यूनियन का चुनाव चिन्ह कॉपी कलम छाप आवंटित किया गया है। पूर्व मध्य रेल के हाजीपुर जोन अंतर्गत सोनपुर मंडल,दानापुर मंडल,समस्तीपुर मंडल,धनबाद मंडल,मोगलसराय मंडल शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।