Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailway to Construct Road Over Bridges in Simaria to Improve Traffic Flow

जिले में बनेंगे चार नये आरओबी, मिट्टी जांच का चल रहा कार्य

लीड:::::::: पास रेलवे गुमटी पर बनेगा आरओबी आरओबी निर्माण की सूचना से स्थानीय लोगों में है खुशी का

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 11 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। आवागमन के दौरान ट्रेनों की स्पीड कम नहीं हो और साथ ही समपार पथ के चलते लोगों की आवाजाही बाधित नहीं हो, इसको लेकर रेलवे के द्वारा जगह-जगह रोड ओवरब्रिज (आरओबी) व अंडरपास का निर्माण कराने का फैसला लिया गया है। फिलहाल जिले में चार जगहों पर रोड ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मिट्टी जांच का कार्य रेलवे ने शुरू कर दिया है। बताया गया है कि जोनल रेलवे के गति शक्ति विभाग की ओर से सोनपुर रेलमंडल क्षेत्र के हाथीदह-बरौनी रेलखंड के सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन-वन एनबी (कसहा-चकिया के पास) व सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन-टू एनबी (सिमरिया-बीहट के पास) तथा बरौनी-कटिहार रेलखंड पर बेगूसराय स्टेशन के पश्चिम बाघा रेलवे गेट नं.-48 व हरपुर ढाला गेट संख्या 53 पर आरओबी (रोड ओवरब्रिज) निर्माण को लेकर मिट्टी जांच की प्रकिया शुरू कर दी गई है। मिट्टी जांच के बाद इसका टेंडर व डिजाइन तैयार होने के बाद रेलवे के द्वारा उक्त चारों जगह आरओबी का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सिमरिया में रेलवे केबिन पर आरओबी निर्माण को लेकर मिट्टी जांच होने से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है। अधिवक्ता अवधेश राय, विक्रम कुमार, क्षेत्रीय विकास मोर्चा के महासचिव फुलेना राय, सीएस सिंह, राजद के राजीव यादव, रामानंद प्रसाद यादव, अनिल यादव, पूर्व मुखिया कृष्ण कुमार शर्मा, राम नंदन यादव, पैक्स अध्यक्ष रामानुज राय, पूर्व सरपंच जापान राय, अरविंद राय समेत अन्य लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उम्मीद जतायी है कि रेलवे के द्वारा ससमय आरओबी का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। विदित हो कि सिमरिया के पास रेलवे ट्रैक पर आरओबी निर्माण की मांग को लेकर रेलमंत्री, रेल राज्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह, राज्यपाल, तेघड़ा विधायक रामरतन सिंह समेत हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम, डीआरएम समेत कई अन्य अधिकारियों को पत्र दिया गया था। विदित हो कि सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन व सिमरिया उत्तर रेलवे केबिन पर आरओबी का निर्माण हो जाने से दर्जनों पंचायत के लाखों लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि खासकर हाथीदह-बरौनी रेलखंड पर दिनभर में एक सौ से अधिक ट्रेनों का आवागमन होने से सिमरिया दक्षिण रेलवे केबिन पर 24 घंटे में से 20 से 21 घंटे तक समपार पथ बाधित रहने के दौरान लोगों का घंटों समय बर्बाद होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें