Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailway Security Heightened for Republic Day at Barouni Station

गणतंत्र दिवस को लेकर बरौनी जंक्शन की अभी से ही बढ़ी सुरक्षा

बरौनी रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। आरपीएफ और जीआरपी द्वारा यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि यदि उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु मिले, तो तुरंत सूचना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 12 Jan 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on

बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन ने गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी को लेकर बरौनी व आसपास के रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त के लिए जांच एजेंसियों को अभी से ही कड़ा निर्देश दे दिया है। आरपीएफ के साथ-साथ जीआरपी की ओर से भी स्टेशन पर यात्रियों को जागरूक करने व चेकिंग अभियान युद्धस्तर से चलाने पर जोर दिया जा रहा है। यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि स्टेशन परिसर में उन्हें कोई भी संदिग्ध बैग आदि मिलता है तो उसकी सूचना तुरंत आरपीएफ व जीआरपी को दें। रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्म पर अतिरिक्त जवान तैनात कर चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा रेलवे ट्रैकों की भी पेट्रोलिंग की जा रही है। स्टेशन पर जांच एजेंसियां लगातार चेकिंग अभियान चला रही हैं। बरौनी होकर गुजरने वाली ट्रेनों में भी सघन जांच-पड़ताल की जा रही है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राज कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर स्टेशन पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चप्पे-चप्पे पर नजर रखकर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। यात्रियों को बताया जा रहा है कि कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलती है तो उसकी सूचना तुरंत स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को दें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें