Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRailway Approves New Gate Construction at Begusarai Station Following Minister Giriraj Singh s Initiative

बेगूसराय स्टेशन: उत्तर साइड से भी बनेगा प्रवेश द्वार, लोगों को मिलेगी सुविधा

लीड पेज 3::::::::रेलवे गुमटी पर आरओबी के लिए बन रहा डीपीआर साठा रेलवे स्टेशन के पास बनेगी सड़क फोटो नंबर: दो, बेगूसराय स्टेशन के इसी उत्तरी गेट के पास बनेगा प्रवेश द्वार। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 24 Dec 2024 08:23 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा से प्लेटफार्म पर प्रवेश का रास्ता रेलवे की ओर से बंद किये जाने से उत्पन्न समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह की पहल के बाद अब रेलवे ने उत्तर की ओर प्लेटफार्म नं. 2 पर जाने के लिए गेट निर्माण की स्वीकृति दी है। श्री सिंह के प्रयास से रेलवे विभाग ने कई निर्णय लिए हैं। सोनपुर डीआरएम ने बताया है कि बेगूसराय रेलवे स्टेशन के उत्तर लोहियानगर साइड से प्रवेश बंद होने से यात्रियों की होने वाली असुविधा को देखते हुए प्लेटफार्म नं. 2 साइड से प्रवेश गेट निर्माण, 2 नंबर प्लेटफॉर्म पर शौचालय निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है। टेंडर कर जल्द काम शुरू किया जाएगा। बेगूसराय स्टेशन के बाहर ऑटो के लिए अलग पार्किंग का निर्माण एक महीने में किया जाएगा। बछवाड़ा से बरौनी दोहरीकरण रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। इसे 2025 में पूरा करने की बात डीआरएम ने केंद्रीय मंत्री को बताई है। इसमें 8 अंडरपास और 3 आरओबी का प्रस्ताव है ताकि गुमटी की संख्या को कम किया जा सके। बछवाड़ा रेलवे गुमटी 22 बी पर आरओबी निर्माण के लिए डीपीआर बनाया जा रहा है। भाजपा नेता प्रभाकर राय ने बताया कि स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह बेगूसराय जिले में रेलवे की ओर से कई कार्य करवाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। बछवाड़ा-दलसिंहसराय के बीच साठा रेलवे स्टेशन के पास गराई गांव गुमटी पर मालगाड़ी लगे होने पर दो-दो दिन गुमटी बंद रहने से लोगों को होने वाली परेशानी से निजात के लिए सड़क निर्माण के लिए टेंडर एलॉट कर दिया गया है। जनवरी में काम शुरू किया जाएगा। जनसमस्या को देखते हुए श्री सिंह के प्रयास पर रेलवे की सकारात्मक पहल के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला महामंत्री कुंदन भारती, प्रभाकर राय आदि ने गिरिराज सिंह और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव को बधाई दी है। नेताओं ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के प्रयास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में बेगूसराय का सर्वांगीण विकास हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें