Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsRaids in Srinagar village six arrested

श्रीनगर गांव में छापेमारी, छह गिरफ्तार

पुलिस कस्टडी से मोस्टवांटेड अपराधियों में शामिल हत्या आरोपी को छुड़ा लेने का मामलाक्षक 14 सितंबर को डीईओ कार्यालय के समीप धरना देंगे। इसकी जानकारी संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा ने क्षक 14...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 12 Sep 2019 07:13 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में ग्रामीणों द्वारा हमला कर पुलिस कस्टडी से जिले के मोस्टवांटेड अपराधियों में शामिल हत्या आरोपी मुखिया पति अजय यादव उर्फ फाइटर को छुड़ा लेने की घटना को स्थानीय प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। पुलिस ने उक्त घटना में शामिल करीब तीन दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित कर नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। घटना के बाद बुधवार की रात व गुरुवार को स्थानीय प्रशासन ने दर्जनों सशस्त्र पुलिस बल के साथ गांव में सघन छापेमारी अभियान चला करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया।

थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि गिरफ्तार लोगों में शामिल विष्णुदेव महतो उर्फ बिशुनी महतो, सुरेन्द्र यादव, इंदल यादव, गणेश यादव, गूड्डु यादव, मिथुन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है जबकि हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें