Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtests Planned Against Rising Crime and Failing Administration in Teghra

बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा करेगी धरना-प्रदर्शन

तेघड़ा में भाकपाई ने बढ़ते अपराध और प्रशासनिक व्यवस्था की गिरावट के खिलाफ धरना प्रदर्शन का निर्णय लिया है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिले में हत्या और अन्य अपराध बढ़ रहे हैं, जबकि प्रशासन निष्क्रिय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 22 Dec 2024 07:54 PM
share Share
Follow Us on

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। जिले में गिरती प्रशासनिक व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर भाकपाई धरना प्रदर्शन करेंगे। इसका निर्णय अंचल परिषद की बैठक में लिया गया। सनातन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रतिदिन जिले में हत्या और अन्य आपराधिक घटनाएं हो रही हैं लेकिन प्रशासन सुस्त है। लोगों ने कहा कि प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में व्यापक स्तर पर शराब और बालू की तस्करी की जा रही है। इसमें पुलिस भी सहयोगी बने रहते हैं। अंचल परिषद में भाग ले रहे लोगों ने 15 जनवरी के बाद बढ़ते अपराध को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जाएगा और धरना प्रदर्शन किया जाएगा। बैठक में विधायक रामरतन सिंह, राजेन्द्र चौधरी, परमानंद सिंह, दिनेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें