राजद कार्यकर्ताओं ने किया बछवाड़ा-समसा सड़क जाम
बछवाड़ा में राजद कार्यकर्ताओं ने बछवाड़ा-समसा सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत पर सड़क जाम किया। कार्यकर्ताओं ने धरना देकर स्थानीय लोगों की समस्याओं को उजागर किया, जैसे धूल और सड़क पर पत्थर की...
बछवाड़ा, निज संवाददाता। राजद कार्यकर्ताओं ने बछवाड़ा-समसा सड़क के निर्माण कार्य में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर गुरुवार को घंटों इस सड़क को जाम रखा। राजद कार्यकर्ताओं ने हबीब चौक के समीप सड़क पर धरना देकर अपने गुस्से का इजहार किया। कार्यकर्ताओं का नेतृत्व राजद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार रुपेश यादव कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैंक बाजार बछवाड़ा से समसा पुल तक सड़क के दोनों ओर ग्रामीण काफी कष्टपूर्ण जिंदगी जी रहे हैं। 24 घंटे धूलकण से लोगों को दमा, टीवी व सांस की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। सड़क पर बिछी गिट्टी व मिट्टी के धूलकण से सांस लेने में दिक्कतें होने लगी है। सड़क पर बिछी पत्थर छिटककर मवेशियों के साथ-साथ लोगों को लगने से घायल हो रहे हैं। झमटिया चौक से समसा पुल तक प्रत्येक दिन सड़क पर दुर्घटना हो रही है। कार्यक्रम को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अख्तर, जिला महासचिव अरुण यादव, उपेंद्र यादव, अरविंद साह महिला प्रकोष्ठ की जिला प्रधान महासचिव फूल कुमारी, बछवाड़ा युवा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश मेहता आदि ने संबोधित किया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में मंसूरचक युवा प्रखंड प्रधान महासचिव मो. सिराज, भगवानपुर युवा अध्यक्ष अंबेडकर पासवान, सीपीआई नेता मो. अहमद, मो. कलाम, राजद नेता रमेश महतो, संगीता देवी, पंसस अरविंद ऊर्फ लालो राय आदि थे। इधर, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार ने बताया कि बछवाड़ा- समसा सड़क पर वाहनों का अत्यधिक लोड रहने के कारण फिलहाल विभाग को एस्टीमेट रिवाइज करने का प्रस्ताव भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।