Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtests Erupt in Ballia Over Child Rape Incident Calls for Justice and Government Accountability

मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद मार्च

फोटो नंबर: 16, बलिया में प्रतिवाद मार्च में शामिल विभिन्न दलों के पार्टी कार्यकर्ता।... मार्च निकालते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा। जहां सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता भाकपा-माले जिला सचिव दिवाक

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 27 Feb 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद मार्च

बलिया, एक संवाददाता। स्टेशन रोड स्थित धर्मशाला से थाना क्षेत्र के एक गांव में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर विभिन्न राजनीतिक समाजिक कार्यकर्ता और नागरिक प्रतिवाद बैनर तले गुरुवार को बलिया बाजार में मार्च निकालते हुए प्रखंड परिसर पहुंचा। जहां सभा में तब्दील हो गया। अध्यक्षता भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने किया। सभा को भाकपा माले ,प्रखंड सचिव इन्द्रदेव राम, सीपीआई अंचल सचिव बैजनाथ यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष राकेश सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष संजीत दास, इंसाफ मंच जिला संयोजक एहतेशाम अहमद अधिवक्ता, बलिया नगर के मुख्य पार्षद मो. जमाल उद्दीन, मो. महबूब आलम ने सम्बोधित किया। सभी वक्ताओं ने दुष्कर्म की घटना की निन्दा करते हुए जिला प्रशासन और राज्य सरकार से आरोपित को तत्काल स्पीडी ट्रायल चलाकर कोर्ट से कड़ी से कड़ी साजा दिलाने और पीड़ित परिवार को सरकारी मुआवजा और सुरक्षा की गारंटी करने की मांग किया। साथ ही न्याय पंसद नागरिक से दुष्कर्म जैसे जघन्य आपराध के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष तेज करने की अपील किया। भाकपा-माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने कहा नितिश मोदी सरकार पर महिलाओ और बच्ची के साथ बलात्कार हत्या के मामले में आरोपितो को बचाने के आरोप लगाए और कहा समाज में हत्या और बलात्कार की कुसंस्कार को मोदी की फासिस्ट शासन बढाया है। यही कारण है कि महिलाओं और बच्ची की इज्जत सुरक्षित नही है। उन्होंने बलात्कार से पीड़ित मासूम को सरकारी खर्च पर इलाज और पढ़ाई, भरण-पोषण करने की मांग किया और न्याय दिलाने तक संघर्ष को जारी रखने की अपील किए। सभा को राजद नेता पूर्व मुखिया रामविलास यादव, फैजूर रहमान, जयशंकर रस्तोगी, सीपीआई के नेता विजय सिंह, नित्यानंद सिंह, भाकप माले नेता मो नौशाद,संजय ठाकुर, अमित कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, मो हारून राशीद, मो. ताहिर सहित अन्य लोगो ने सम्बोधित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें