Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायProtest in Teghra Farmers Demand Relief and Compensation Amid Flood Crisis

किसानों की उचित मात्रा में मिले खाद व बीज

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि।... राजेन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार में बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित जनता को राहत के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। व

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 Oct 2024 08:10 PM
share Share

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। किसानों व खेतिहर मजदूरों सहित आम जनता की विभिन्न समस्याओं की मांग को लेकर गुरूवार को बिहार राज्य किसान सभा एवं बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन अंचल कमिटी तेघड़ा की ओर से प्रखण्ड कार्यालय पर रोषपूर्ण धरना दिया गया। धरना देने पहुंचे लोगों ने राज्य और केन्द्र सरकार पर जनविरोधी बताया। धरना में मौजूद लोगों ने कहा कि सरकार और बाढ़ पीड़ितों के सम्मान के विपरित काम किया। धरना की अध्यक्षता मो अली अहमद ने की। पूर्व विधायक सह सीपीएम नेता राजेन्द्र सिंह ने कहा कि बिहार में बाढ़, सुखाड़ और कटाव पीड़ित जनता को राहत के नाम पर कुछ नहीं मिल रहा है। वहीं केन्द्र सरकार के मंत्री धर्म के नाम पर नफरत और उन्माद फैलाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। रामचन्द्र गुप्ता ने कहा कि सर्वे में व्यापक स्तर पर धांधली बरती जा रही है। विनिताभ ने सरकार के स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर कहा कि आम लोगों को लूट कर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है। वक्ताओं ने बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि मुहैया करने, किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने, उचित मूल्य पर खाद बीज मुहैया करने की मांग सरकार से की। धरना को सीपीएम नेता सुरेश पासवान, किसान नेता भोला सिंह,रमेश प्रसाद सिंह, सहित कई अन्य नेताओं ने भी सम्बोधित किया। धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने मांगपत्र बीडीओ कार्यालय में दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें