Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtest at Simaria Festival Behat Municipal Council Officials Ignored by District Administration

सिमरिया महोत्सव में बीहट नप के जनप्रतिनिधि की उपेक्षा

बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने सिमरिया महोत्सव में जनप्रतिनिधियों की अनदेखी पर जिला प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। उन्होंने बताया कि महोत्सव में अन्य नगर निकायों को सम्मान दिया गया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 16 Nov 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

बीहट, निज संवाददाता। बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने मुंह पर नकाब लगाकर सिमरिया महोत्सव में बीहट नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी करने को लेकर जिला प्रशासन के प्रति अपना विरोध जताया। उपमुख्य पार्षद ने बताया कि सिमरिया का गंगा तट बीहट नगर परिषद के वार्ड 35 के अंतर्गत आता है। राजकीय कल्पवास मेला क्षेत्र में बीहट नगर परिषद के सफाईकर्मियों ने भी महती भूमिका निभाई। महोत्सव में शरीक होने आये अन्य नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर अपेक्षित सम्मान दिया गया लेकिन बीहट नगर परिषद के जनप्रतिनिधियों को अपने ही घर में अनजान बना दिया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने आये बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद, उपमुख्य पार्षद, स्थानीय वार्ड पार्षद को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पहचानने तक से इनकार कर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें