अवैध उगाही की शिकायत को ले किया प्रदर्शन
बछवाड़ा में गुरुवार को दादुपुर पंचायत के लाभुकों ने पीएम आवास योजना में नाम दर्ज करवाने के लिए पंचायत रोजगार सेवक द्वारा अवैध राशि की उगाही का विरोध किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रोजगार सेवक तीन से...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर गुरुवार को दादुपुर पंचायत के दर्जनों लाभुकों ने पीएम आवास योजना की सूची में नाम दर्ज करवाने के एवज में पंचायत रोजगार सेवक द्वारा अवैध राशि की उगाही किए जाने की शिकायत को लेकर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी की। ग्रामीण रामबालक पासवान, अजीत पासवान, अमरनाथ पासवान, भुल्लू महतो आदि ने बताया कि पंचायत में पदस्थापित मनरेगा के पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा तीन से चार हजार रुपए तक प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में नाम जोड़ने के लिए अवैध वसूली की जा रही है। वैसे लाभुक जो रुपए नहीं दे रहे हैं, उनका नाम नहीं जोड़ा जा रहा है। प्रखंड विकास अधिकारी अभिषेक राज ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामले की जांच करवाने व संबंधित पंचायत रोजगार सेवक के दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।