Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProposal for New Bridge Over Ganga to Reduce Travel Distance from Bachhwara to Patna

बछवाड़ा से बाढ़ तक संपर्क के लिए गंगा नदी पर पुल का प्रस्ताव भेजा

बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड से पटना जिले के प्रखंड बाढ़ तक सीधा संपर्क स्थापित करने के लिए गंगा नदी पर एक नए पुल का निर्माण करने का प्रस्ताव भेजा गया है। वर्तमान में लोग पटना जाने के लिए 140 किलोमीटर की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 20 March 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
बछवाड़ा से बाढ़ तक संपर्क के लिए गंगा नदी पर पुल का प्रस्ताव भेजा

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बछवाड़ा प्रखंड से पटना जिले के प्रखंड बाढ़ तक सीधे संपर्क के लिए गंगा नदी पर पुल निर्माण के सिलसिले में डीएम ने पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव को प्रस्ताव भेजा है। इस प्रस्ताव में बताया गया है कि बछवाड़ा प्रखंड के आम लोगों को पटना जाने के लिए तेघड़ा, बरौनी जीरोमाईल, राजेन्द्र पुल, मोकामा बाढ़ एवं बख्तियारपुर होते हुए पटना जाने में लगभग 140 किलामीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। इस दूरी को तय करने में लोगों को साढ़े तीन से चार घंटे का समय लगता है। इससे आम लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। पत्र में बताया गया है कि नये पुल की स्वीकृति हो जाने से बेगूसराय जिला का सामाजिक आर्थिक विकास तेजी से होगा। जिले के सुदुर गांव राजधानी से सीधे जुड़ सकेंगे। दियारा क्षेत्र के लोगों के भी राजधानी से जुड़ने से रोजगार के नये अवसर बनेंगे। वर्तमान में उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार को जोड़ने के लिए कई पुल यथा कच्ची दरगाह बिदुपुर, ताजपुर-बख्तियारपुर एवं सिमरिया में राजेन्द्र सेतु के समानांतर सिक्स लेन पुल निर्माणाधीन है। बेगूसराय जिला एक औद्योगिक क्षेत्र है। इ कारण यहां पर लगातार भारी वाहनों से लेकर छोटे वाहनों का परिचालन निरंतर होते रहता है। ताजपुर-बख्तियारपुर एवं सिमरिया सिक्स लेन पुल के बीच की दूरी लगभग 60 किलोमीटर है। इसके बीच एक पुल की आवश्कता है। इसको लेकर लगातार जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों के द्वारा मांग की जा रही है। बछवाड़ा प्रखंड से पटना जिला के बाढ़ प्रखंड तक (एनएच 122 से एनएच 31 के बीच) गंगा नदी में बोचाचा घाट पर पुल के निर्माण हो जाने से बेगूसराय एवं समस्तीपुर जिले के बछवाड़ा, तेघड़ा, मंसूरचक, दलसिंहसराय, विद्यापति नगर एवं आस-पास के लोग सीधे गंगा नदी पर पुल पार करके बाढ़ होते हुए पटना जा सकेंगे। वर्तमान में लोगों को पटना जाने में लगभग 140 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। पुल के निर्माण हो जाने से दूरी घटकर मात्र 70 किलोमीटर रह जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें