ठंड लगने से शिक्षक की मौत
बीहट नगर परिषद के वार्ड नं. 25 के निवासी 42 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक मुन्ना कुमार झा की ठंड लगने से मौत हो गई। अस्पताल ले जाते समय उनकी रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार में तीन पुत्री और एक पुत्र है, जो...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 08:08 PM
बीहट। ठंड लगने से बीहट नगर परिषद के वार्ड नगर के वार्ड नं. 25 निवासी 42 वर्षीय प्राइवेट शिक्षक मुन्ना कुमार झा की मौत हो गई। ठंड लगने से अचेत होने पर परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने लगे लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। परिजनों के क्रंदन से मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया। वह ट्यूशन पढ़ाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उन्हें तीन पुत्री तथा एक पुत्र है। परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है। (नि.सं.)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।