Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायPreparations for Mahashivaratri fair in Harigiri Dham

हरिगिरि धाम में महाशिवरात्रि मेले की तैयारी

मिथिलांचल की पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरि धाम में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर्व समारोह को लेकर शनिवार को विधायक उपेंद्र पासवान ने तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान धाम विकास समिति के सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 15 Feb 2020 07:18 PM
share Share

मिथिलांचल की पावन शिव नगरी बाबा हरिगिरि धाम में आयोजित होने वाले महाशिवरात्रि पर्व समारोह को लेकर शनिवार को विधायक उपेंद्र पासवान ने तैयारी का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान धाम विकास समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा में किसी भी तरह की कमी नहीं आनी चाहिए। धाम परिसर की साफ-सफाई, विधि व्यवस्था, स्वास्थ्य शिविर, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। बैठक के दौरान उपस्थित लोगों ने मेले की तैयारी में हो रहे प्रशासनिक विलंब को लेकर रोष व्यक्त किया। विधायक ने कहा कि जिस तरीके से पूर्व में मेले का जिला प्रशासन द्वारा आयोजन किया जाता था उसी तरह से इस बार भी होगा। धाम विकास समिति के अभय कुमार, पंसस शिव नारायण झा आदि ने बताया कि वर्ष 2011 से ही जिला प्रशासन लगातार यहां श्रावणी मेला, माघी पूर्णिमा मेला, कार्तिक पूर्णिमा मेला और महाशिवरात्रि मेले का आयोजन कर रहा था लेकिन गत वर्ष यह नहीं हो पाया। विधायक ने बाबा धाम के मुख्य द्वार पर भव्य गेट बनाए जाने की घोषणा की। मौके पर हरेराम कुशवाहा, धाम समिति के सचिव लक्ष्मी नारायण मिश्र,अशर्फी शर्मा, दरोगा राय, अजीत कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें