प्रशांत कश्यप बने सचिव, शिवम अध्यक्ष
बलिया। स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को आइसा की अनुमंडलस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नये 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रखंड सचिव के...
बलिया। स्टेशन रोड स्थित पार्टी कार्यालय में रविवार को आइसा की अनुमंडलस्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नये 23 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से प्रखंड सचिव के पद पर प्रशांत कश्यप, अध्यक्ष शिवम कुमार, उपाध्यक्ष आशुतोष एवं सौरभ एवं सह सचिव मनिष एवं रंजन मनोनीत किये गये। जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि आइसा शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में छात्रों का आंदोलन संचालित करने वाला देश का सबसे बड़ा और क्रांतिकारी छात्र संगठन है। शिक्षा , प्रगति और जनवाद हमारी विशेषता है। बलिया में भी डिग्री कॉलेज की स्थापना को लेकर लगातार आंदोलन चलाने का काम कर रही है। फलस्वरूप आंदोलन के बदौलत आइसा ने बहुत कम समय में छात्र-नौजवानों, बुद्धिजीवियों और शिक्षाविदों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इस कार्यक्रम में छोटू कुमार, मोनू कुमार, रजनीश कुमार, विकाश, प्रदीप, राजेश, बादशाह, सलामत, रौशन, राहुल, कुंदन, सुधीर, मनीष, रजनीश कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।