तेघड़ा में दिनभर बाधित रही बिजली, लोग रहे परेशान
तेघड़ा में गुरुवार को दिनभर बिजली कटने से उपभोक्ताओं को कठिनाई झेलनी पड़ी। दोपहर 12 बजे से शाम साढ़े छह बजे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। ग्रामीण फीडर में भी दिनभर बिजली बाधित रही, जिससे उपभोक्ताओं में...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। नगर और तेघड़ा ग्रामीण फीडर में गुरुवार को दिनभर बिजली कटी रहने से उपभोक्ताओं को फजीहत झेलनी पड़ी। गुरुवार को 12 बजे दिन से शाम साढे छह बजे तक निरंतर विद्युत आपूर्ति ठप रही। ग्रामीण फीडर में भी दिनभर आपूर्ति बाधित रहने से उपभक्ताओं में रोष देखा गया। कई लोगों ने कहा कि मेंटेनेंस के नाम पर आए दिन घंटों बिजली काटी जाती है। उपभोक्ता मंतोष कुमार, रामछबील पासवान आदि ने बताया कि दिनभर आपूर्ति बाधित रखने के बाद शाम में बिजली दी जानी चाहिए। लेकिन, अधिकारी व कर्मियों की मनमानी के कारण देर शाम को भी बिजली नहीं दी जाती है। इससे बच्चों को पढ़ने-लिखने में भी परेशानी होती है। कपड़ा व्यवसायी पप्पू सुल्तानिया ने बताया कि बिजली के अभाव में दुकानदारी पर भी असर पड़ता है। तेघड़ा ग्रिड के कर्मियों ने बताया कि बाजार व अन्य स्थानों पर मेंटेनेंस कार्य को लेकर गुरुवार को बिजली बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।