मोहन एघु में बिजली के लिए उपभोक्ता रहे परेशान
बेगूसराय के मोहन एघु में उपभोक्ताओं ने चार घंटे तक बिजली न मिलने के कारण जल संकट की शिकायत की। करीब चार सौ की आबादी प्रभावित हुई है। स्थानीय विद्युत अधिकारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर पर ओवरलोडिंग के...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 12 May 2025 08:10 PM

बेगूसराय। मोहन एघु में सोमवार को उपभोक्ता बिजली के लिए परेशान रहे। यहां के विद्युत उपभोक्ताओं ने चार घंटे तक लगातार बिजली नहीं मिलने के कारण गांव में जल संकट उत्पन होने की शिकायत अधिकारी से की है। उपभोक्ताओं ने बिजली नहीं मिलने के कारण गर्मी व पानी के लिए करीब चार सौ की आबादी के प्रभावित होने की बात कही है। वहीं, स्थानीय विद्युत अधिकारी ने बताया कि यहां के ट्रांसफार्मर पर ओवरलोड होने के कारण सभी फेज उड़ गए थे। सूचना मिलने पर ठीक करा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।