Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Week Celebrated to Foster Harmony Between Police and Villagers

पुलिस सप्ताह पर हुआ वॉलीबॉल मैच

पुलिस और ग्रामीणों के बीच सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी शुरुआत शनिवार को हुई। मोहनपुर में वॉलीबॉल मैच हुआ, जिसमें मोहनपुर ने भुइधारा को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 23 Feb 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस सप्ताह पर हुआ वॉलीबॉल मैच

बखरी,निज संवाददाता। पुलिस और ग्रामीणों के बीच आपसी सामंजस्य स्थापित करने के उद्देश्य से 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह मनाया जा रहा है। इसकी शुरूआत शनिवार से की गई है। दूसरे दिन थाना क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहनपुर खेल मैदान में वॉलीबॉल मैच खेला गया। इसकी शुरुआत थानाध्यक्ष फैसल अहमद अंसारी ने किया। मैच में मोहनपुर ने भुइधारा को 3-0 के हराकर कप पर कब्जा जमाया। वही थानाध्यक्ष के द्वारा मोहनपुर टीम में शामिल सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। थानाध्यक्ष ने कहा कि 22 से 27 फरवरी तक पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है। इसमें विभिन्न तरह के कार्यक्रम होंगे। इसका मुख्य उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जाता है ताकि पुलिस और जनता मिलकर समाज के उत्थान के लिए काम कर सकें। कहा कि पुलिस वर्दी पहनी हुई जनता है। जनता बिना वर्दी पहने हुई पुलिस है। पुलिस से हाथ से हाथ मिलाकर चलना होगा। मौके पर रंजन कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, निर्मल सिंह, प्रभास सिंह, सचिदानंद राम, विश्वजीत किशोर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें