Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Sub-Inspector Anil Kumar Singh Passes Away in Patna Honored with Guard of Honor

एफसीआई थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की इलाज के दौरान मौत

एफसीआई थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की इलाज के दौरान मौत... अनिल कुमार सिंह को मृत्यु उपरांत गार्ड ऑफ ऑनर देते पुलिस जवान। बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय जिले के

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 15 Feb 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
एफसीआई थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक की इलाज के दौरान मौत

बीहट, निज संवाददाता। बेगूसराय जिले के एफसीआई थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक 48 वर्षीय अनिल कुमार सिंह का निधन इलाज के क्रम में पटना में शनिवार की अहले सुबह हो गया। उनका पार्थिव शरीर एफसीआई थाना लाया गया, जहां थानाध्यक्ष समेत पुलिस पदाधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। उसके बाद पार्थिव शरीर को पुलिस लाइन ले जाया गया और वहां एसपी के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी व जवानों ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी। एसपी मनीष कुमार, सदर एसडीपीओ टू भास्कर रंजन, पुलिस लाइन डीएसपी अभय कुमार सिंह, बरौनी इंसपेक्टर रंजन कुमार ठाकुर, एफसीआई थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक भरत राम, सहायक अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार समेत अन्य ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। दिवंगत अवर निरीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पार्थिव शरीर को परिजनों को सुपुर्द किया गया। एफसीआई थानाध्यक्ष अंजलि कुमारी ने बताया कि श्रीसिंह पटना रेल थाना से स्थानान्रित होकर विगत वर्ष फरवरी में एफ सीआई थाना में योगदान दिया था। श्रीसिंह कुछ महीने से बीमार चल रहे थे और इलाज के क्रम में ही पटना के मेदांता हॉस्पीटल में शनिवार की अहले सुबह उनकी मौत हो गई। वे वैशाली जिले के चैबारा गांव के रहने वाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें