Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Seize Ganja from E-Rickshaw Three Arrested in Bihar

30 किलो गांजा के साथ तीन धंधेबाज चढ़े पुलिस के हत्थे

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई कट जब एक ई-रिक्शा की तलाशी ली तो ई-रिक्शा से 15-15 किलो के दो पैकेट में गांजा बरामद किया गया। इस मामले में ई-रिक्शा के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 18 Jan 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on

बीहट, निज संवाददाता। गुप्त सूचना पर रिफाइनरी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरपुर चौक के निकट जब एक ई-रिक्शा की तलाशी ली तो ई-रिक्शा से 15-15 किलो के दो पैकेट में गांजा बरामद किया गया। इस मामले में ई-रिक्शा के चालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रिफाइनरी थानाध्यक्ष अमरजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े युवकों में नयागांव थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड संख्या दो निवासी प्रिंस कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा रूपेश सिंह शामिल है। पूछताछ के क्रम में तीनों ने गांजा के अवैध धंधे में शामिल रहने की पुष्टि की है। जिस ई-रिक्शा से गांजा को ले जाया जा रहा था, उसका इस्तेमाल भी केवल गांजा की ढुलाई में ही करने की बात युवकों के द्वारा बतायी गयी है। रिफाइनरी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक गणेश शंकर के बयान पर तीनों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की सुसंगत धारा के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें