Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Seize Four Tractors in Illegal Mining Case in Ballia

अवैध खनन मामले में चार ट्रैक्टर जब्त

बलिया में पुलिस ने शनिवार रात अवैध खनन मामले में चार ट्रैक्टर जब्त किए। प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी ने बताया कि तीन ट्रैक्टर पर बालू लदा था और एक खाली था। चालक ने मिट्टी खनन कर बेचने की बात स्वीकार...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 9 March 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
अवैध खनन मामले में चार ट्रैक्टर जब्त

बलिया, एक संवाददाता। पुलिस ने शनिवार की रात अवैध खनन मामले में चार ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि गोखलेनगर विष्णुर और सहबेगपुर के बीच शनिवार की रात अवैध खनन मामले में चार ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि तीन ट्रैक्टर पर उजला बालू लदा हुआ था। उक्त स्थल से एक खाली ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है। साक्षी कुमारी ने बताया कि चालक द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी खनन कर बेचने की बात स्वीकारी गयी है। इसके तहत अवैध खनन में संलिप्त लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इसको लेकर खनन विभाग को सूचना दे दी गई है। वहीं, ट्रैक्टर चालक को बीएनएस की धारा 305 के तहत छोड़ दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।