32 कार्टन केन बीयर व फ्रूटी पैक में अंग्रेजी शराब बरामद
बलिया में पुलिस ने बरबीघी गांव के एक डेरा से 32 कार्टन केन बीयर और फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद की। प्रशिक्षु आईपीएस साक्षी कुमारी के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें 384 लीटर बीयर और 192 पीस...

बलिया, एक संवाददाता। पुलिस ने बरबीघी गांव स्थित एक डेरा से 32 कार्टन केन बीयर के साथ फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद की है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरबीघी गांव के वार्ड 11 निवासी नंदलाल महतो उर्फ माहे उर्फ रामनंदन महतो एवं उसके पुत्र नीरज कुमार के द्वारा डेरा पर अंग्रेजी शराब छुपाकर रखते हुये क्रय विक्री का कार्य करता है। इस सूचना पर पुलिस अधिकारी गौतम कुमार दास के द्वारा पुलिस बल के साथ छापेमारी कर डेरा की तलाशी ली गयी। वहां 32 कार्टन में रखी 384 लीटर बीयर व 192 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब भी बरामद की गई। आरोपित के घर की तलाशी लेने के क्रम में बीयर के 500 एमएल के 48 कैन बरामद किये गये। आरोपित धंधेबाज पुलिस को देख फरार होने में सफल रहा। धंधेबाजों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।