Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Recover Stolen Goods in Begusarai Three Arrested for Burglary

चोरी गया सामान झोपड़पट्टी से बरामद, तीन बंदी

बेगूसराय में लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर अयोध्याबाड़ी से चोरी गए सामान को पुलिस ने लोहियानगर झोपड़पट्टी से बरामद किया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने चोरी की घटना में अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 21 Feb 2025 09:08 PM
share Share
Follow Us on
चोरी गया सामान झोपड़पट्टी से बरामद, तीन बंदी

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर अयोध्याबाड़ी स्थित रविन्द्र कुमार के घर से चोरी गये सामान को पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र स्थित लोहियानगर झोपड़पट्टी से बरामद किया है। साथ ही, नगर थाना के अशोकनगर पोखरिया निवासी स्व. सुशील पासवान के पुत्र विक्की उर्फ वीके पासवान, सिकंदर पासवान के पुत्र आजाद कुमार व बबलू पासवान के पुत्र आर्यन कुमार उर्फ भोलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। चोरी गये सामानों में चार पीतल की थाली, एक ग्लास, एक कांसा का लोटा, पांच कटोरी, एक पीतल का हांडी, कांसा का एक ग्लास झोपड़पट्टी निवासी कुशेश्वर सदा के पुत्र मुकेश सदा के घर से बरामद किया गया। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि दो फरवरी की रात खातोपुर अयोध्याबाड़ी में रविन्द्र कुमार के घर से सामानों की चोरी हुई थी। सदर एसडीपीओ-एक के नेतृत्व में टीम का गठन कर घटना में शामिल तीन चोरों को खातोपुर के समीप पकड़ा गया। पूछताछ करने पर तीनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर झोपड़पट्टी में मुकेश सदा के यहां छापेमारी करने पर चोरी का सामान बरामद हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें