हथियार, गोलियों व भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर बंदी
दो देसी कट्टे, 29 गोलियां, एक बिंडोलिया, 88 कार्टन विदेशी शराब, एक हाइवा गाड़ी व दो मोबाइल बरामद
बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नावकोठी थाना के नीरपुर गांव में पुलिस ने छापेमारी कर शराब तस्कर विजय रजक को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान एक हाइवा व उस पर लदे 88 कार्टन विदेशी शराब (794.625 लीटर) जब्त की गयी। साथ ही तस्कर की तलाशी लेने पर उसके पास से दो देसी कट्टे, 29 गोलियां, एक बिंडोलिया व दो मोबाइल बरामद किये गये। सीएम की प्रगति यात्रा से पहले भारी मात्रा में शराब की बरामदगी व शराब तस्कर की गिरफ्तारी नावकोठी थाने की पुलिस के लिए सफलता मानी जा रही है। सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता करते हुए एसपी मनीष कुमार ने बताया कि नावकोठी थाने की पुलिस को सूचना मिली कि नीरपुर गांव में हाइवा गाड़ी से शराब की बड़ी खेप उतारी जा रही है। इसमें कुछ बदमाश भी जो हथियार लिये हुए हैं। उसके बाद बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमारके नेतृत्व में अंचल निरीक्षक बखरी, नावकोठी थानाध्यक्ष, पुलिस अवर निरीक्षक उमाकांत झा, सहायक अवर निरीक्षक कुंदन रजक व सशस्त्र बल के द्वारा नीरपुर गांव में छापेमारी की गयी। इसमें कुछ व्यक्ति भागने लगे। इनमें से पुलिस बल के द्वारा एक बदमाश को दबोचा गया। पुलिस हत्थे चढ़ा बदमाश ने अपना परिचय बखरी थाना के जीतपुर गांव निवासी स्व. फुलचंद रजक के पुत्र विजय रजक के रूप में दिया। एसपी ने बताया कि विजय रजक पर बखरी में हत्या का एक व नावकोठी थाने में पहले से हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट के दो मामले दर्ज हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।