युवक के साथ मारपीट करने वाले को भेजा जेल
निज संवाददाता के अनुसार, अनुसूचित जाति के युवक धीरज कुमार के साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने अमित कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। धीरज ने आरोप लगाया कि अमित ने उसे कमरा में बंद कर बुरी तरह...

नावकोठी, निज संवाददाता। अनुसूचित जाति के युवक के साथ मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित युवक मटिहानी प्रखंड के नयागांव थानांतर्गत नया टोल हांसपुर निवासी शंकर पासवान का पुत्र धीरज कुमार बताया गया।उसने थाने में आवेदन देकर जीडी हास्पिटल महेशवाड़ा के संचालक पहसारा निवासी अरविंद सिंह के पुत्र अमित कुमार पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है। उसने कमरा में बंद कर बुरी तरह से पीटने का आरोप लगाया है। आवेदन में कहा है कि पीड़ित धीरज कुमार जीडी अस्पताल में कंपाउंडर का कार्य करता है। इसके पहले वह कृष्णा हास्पिटल मंझौल में काम करता था। जीडी हास्पिटल के संचालक अमित कुमार को शंका हुआ कि उसके हास्पिटल में आए रोगियों को दूसरी जगह भेज देता है। इसी शंका को लेकर धीरज के साथ मारपीट की गयी और कमरा में बंद कर दिया गया। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार को इस घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ घटनास्थल जीडी हास्पिटल पहुंचकर पीड़ित को छुड़वाया और कांड अंकित कर आरोपी अमित कुमार को जेल भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।