Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice arrested the accused accused of murder for confiscation

कुर्की जब्ती करने पहुंची पुलिस ने हत्या के आरोपित को दबोचा

साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता रूप से जख्मी देवन यादव के पुत्र श्रीमंत यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले को लेकर मृतक के भाई अंगद यादव ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद करते हुए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 29 Aug 2019 08:25 PM
share Share
Follow Us on

थाना में दर्ज एक हत्याकांड के अभियुक्त के घर कुर्की-जब्ती के लिए खगड़िया जिले के गंगौर ओपी क्षेत्र के गंगिया गांव गई पुलिस ने आरोपी छित्तन यादव के पुत्र चंद्र यादव को मौके पर धर दबोच लिया। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि वर्ष 2017 में थाना क्षेत्र के विष्णुपुर आहोक पंचायत के गोविंदपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के बहियार में एक खेत में जोतबाग कर रहे गांव निवासी देवन यादव व उनके पुत्रों पर हथियारबंद बदमाशों ने गोलीबारी कर जख्मी कर दिया था।

गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी देवन यादव के पुत्र श्रीमंत यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मामले को लेकर मृतक के भाई अंगद यादव ने थाने में आवेदन देकर चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी। बताया कि नामजद चार आरोपितों में दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एक आरोपित अग्रिम जमानत पर है। जबकि, गिरफ्तार आरोपित हत्याकांड के बाद से ही फरार चल रहा था। उस पर न्यायालय ने कुर्की-जब्ती का वारंट जारी किया था। थानाध्यक्ष के अनुसार पुलिस आरोपित के घर की कुर्की के लिए ज्योहिं पहुंची कि आरोपित पकड़े जाने के डर से घर में रखी कोठी में छिप गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें