30 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो गिरफ्तार,
वीरपुर में सहुरी बहियार में महुआ शराब बना रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। 30 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी। पूछताछ में...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 17 Jan 2025 08:04 PM
वीरपुर। सहुरी बहियार में महुआ शराब बना रहे दो लोगों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वहां से 30 लीटर देसी महुआ शराब बरामद भी हुई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि बहियार में कुछ लोग देसी शराब बनाने का धंधा कर रहे हैं। सत्यापन के लिए पुलिस ने छापेमारी की तो शराब बना रहे सहुरी निवासी विनोद साव व जय प्रकाश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद ज्ञात हुआ कि देसी शराब बनाने का कारोबार धर्मेंद्र सहनी व श्रवण सहनी के द्वारा संचालित किया जा रहा है। उक्त सभी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।