पीएम किसान सम्मान निधि के आवेदनों का करें निपटारा
सिंघौल में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में 270 लाभुकों के स्वपंजीकरण की लंबित सत्यापन प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। इसके...

सिंघौल, निज संवाददाता। कारगिल विजय भवन में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गुरुवार को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अनुश्रवण एवं शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिला कृषि अधिकारी अजीत कुमार यादव, सभी अनुमंडल कृषि अधिकारी, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के जिला नोडल अधिकारी राम कृष्णा, इंडिया पोस्ट बैंक के प्रबंधक प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे। पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत स्वपंजीकरण के लंबित 270 लाभुकों का सत्यापन अविलंब कराने का निर्देश दिया। कुल लाभ एक लाख 14 हजार 343 में से लंबित 458 लाभुकों का सत्यपान अविलंब कराने निदेश दिया गया। एनपीसीआई आधार लिंक में से 2475 लंबित आवेदनों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में ज्यादा से ज्यादा खाता खोलने के लिए भी निदेशित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।