जननायक के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प

सामुदायिक भवन चंदौर में जनसंवाद मंच की ओर से सोमवार जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में लोगो ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने जननायक को भारत रत्न देने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 17 Feb 2020 07:58 PM
share Share

सामुदायिक भवन चंदौर में जनसंवाद मंच की ओर से सोमवार जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में लोगो ने उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने जननायक को भारत रत्न देने की मांग की। अध्यक्षता मंच के प्रखंड संयोजक योगेंद्र महतो ने की। जननायक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूर्व सांसद राजवंशी महतो ने कहा कि जननायक ने मूल्यों की राजनीति की लेकिन आज की राजनीति सिर्फ सत्तासीन होने के लिए बन गई है। मंच के जिला संयोजक शिवदयाल ने कहा कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का माध्यम मात्र रह गया है। सत्ता में बने रहने के लिए तरह-तरह के गठबंधन बनाया जा रहा है। समाजिक समूहों को जाति-धर्म के नाम पर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। राजनीति में परिवारवाद के साथ-साथ धनबल-बाहुबल को मजबूत किया जा रहा है। राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को भी इन मुद्दे को दल के अंदर लाने की जरूरत है। मौके पर पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल, रामचरित्र साह, राजेन्द्र रजक, निर्माण यादव, संजर आलम, रतिश चंद्र मिश्रा, राजेश पटेल, रामाशीष साह, नक्षत्र पासवान, ब्रहमदेव पासवान, दिनेश चौरसिया, लक्ष्मी देवी, राजवंशी तांती, नन्द कुमार चौरसिया, दिव्यरंजन, कमलेश्वरी सहनी, सुभाष यादव, कामेश्वर यादव, शंभू सिन्हा, नरेश यादव, फुलेना यादव मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें