पेंशनरों को नहीं मिल रहीं सुविधाएं, एसबीआई के मैनेजर से की शिकायत
तेघड़ा में पेंशनरों ने एसबीआई शाखा प्रबंधक से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कीं। उन्होंने अलग काउंटर की व्यवस्था और लंबित पेंशन राशि के शीघ्र निष्कासन की मांग की। पेंशनरों का कहना है कि अधिकारियों की...
तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अपेक्षित सुविधाएं नहीं मिलने से नाराज पेंशनरों ने गुरूवार को एसबीआई के शाखा प्रबंधक से मिलकर अपनी समस्याएं गिनाईं। अनुमंडल पेंशनर समाज के अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों पेंशनरों ने शाखा प्रबंधक से मिलकर पेंशनरों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था करने, लंबित पेंशन की राशि का शीघ्र निष्पादन करने सहित अन्य समस्याओं के बारे में विस्तार से बात की। वार्ता के बाद तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि आरबीआई के निर्देशानुसार बैंकों में पेंशनरों के लिए कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जानी हैं। लेकिन, अधिकारियों की मनमानी और अत्यधिक भीड़ के कारण पेंशनरों की बातें दब जाती हैं। इससे सभी पेंशनरों ने बैंक अधिकारी से मिलकर अपनी समस्याएं रखी हैं। शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि पेंशनरों की समस्या को गंभीरता से लिया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। अनुमंडल पेंशनर समाज के अध्यक्ष ने बताया कि तेघड़ा की किसी भी बैंक शाखा में पेंशनरों के लिए अलग काउंटर की सुविधा नहीं है। इससे पेंशनरों को जमा-निकासी के लिए लाइन में घंटों खड़ा रहना पड़ता है। इसके साथ ही और भी कई तरह की समस्याएं हैं। फरियाद करने के बावजूद बैंक के अधिकारी व कर्मी द्वारा पेंशनरों की समस्याओं के निराकरण के मामले को टालते रहते हैं। राजेन्द्र पाठक, तृप्तिनारायण सिंह, रामरतन सिंह, मदनमोहन सिंह गांधी, सुबोध कुमारी, राधा कुमारी आदि पेंशनरों ने शाखा प्रबंधक के समक्ष अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।