Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायPension Scheme Beneficiaries in Bihar Denied Payments Due to Aadhaar Seeding Issues

दर्जनों लाभुक पेंशन योजना से वंचित

खोदावन्दपुर में अनेक लाभुक जीवन प्रमाणीकरण और आधार कार्ड सीडिंग न होने के कारण पेंशन राशि से वंचित हो रहे हैं। आठ पंचायतों के दर्जनों लाभार्थियों की पेंशन बंद हो गई है क्योंकि उनके आधार कार्ड और पेंशन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSun, 17 Nov 2024 08:32 PM
share Share

खोदावन्दपुर, निज प्रतिनिधि। जीवन प्रमाणीकरण व आधार कार्ड सीडिंग नहीं होने सहित अनेक कारणों से प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पेंशन योजना के सभी पंचायत के दर्जनों लाभुक पेंशन की राशि से वंचित हो रहे हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र की कुल आठ पंचायतों में बिहार राज्य नि:शक्तता पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी वृद्धजन पेंशन योजना, इन्दिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना तथा मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना के दर्जनों लाभार्थी के आधार कार्ड व पेंशन में अंकित नाम या जन्म तिथि में थोड़ा भी अंतर होने से लाभार्थी की पेंशन बंद हो गयी है। वैसे लाभार्थी महीनों से प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इस संबंध में पूछे जाने पर बीडीओ नवनीत नमन ने बताया कि जीवन प्रमाणीकरण या आधार सीडिंग नहीं होने के कारण पेंशन योजना से वंचित होने वाले लाभुकों का सर्वे कर उनकी समस्या का जल्द समाधान करते हुए पेंशन का लाभ दिलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें