Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPeaceful Conduct of Matriculation Exams in Begusarai and Ballia

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन बलिया में सात छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

पहली पाली में निर्धारित 26 हजार 210 में 25 हजार 761 उपस्थित व 449 अनुपस्थित पस्थित व 449 अनुपस्थित दूसरी पाली में 24 हजार 848 में 24 हजार 493 उपस्थित व 355 अनुपस्थित रहे फोटो नंबर:

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 22 Feb 2025 08:12 PM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन बलिया में सात छात्राओं की तबीयत बिगड़ी

बेगूसराय/बलिया, हिटी। जिले के 38 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई। शनिवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा थी। पहली पाली में निर्धारित 26 हजार 210 में 25 हजार 761 उपस्थित व 449 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में 24 हजार 848 में 24 हजार 493 उपस्थित व 355 अनुपस्थित रहे। वहीं एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान अलग-अलग कमरे में 4 छात्रा की तबीयत बिगड़ी। उसे इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से बलिया पीएचसी भेजा गया। दूसरी ओर पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर में दूसरी पाली की परीक्षा के दौरान 3 छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। बलिया के चार परीक्षा केन्द्रों पर दोनों पालियों में कुल 5348 परीक्षार्थी में 74 अनुपस्थित रहे। पीडीएसके कॉलेज सदानंदपुर के केंद्राधीक्षक बमबम कुमार ने बताया कि शनिवार को प्रथम पाली की परीक्षा में 784 परीक्षार्थी छात्रा में 7 अनुपस्थित व दूसरी पाली की परीक्षा में 848 परीक्षार्थी में 9 अनुपस्थित पाये गये। उच्च विद्यालय सदानंदपुर के केंद्राधीक्षक अब्दुल कुद्दुस आलम ने बताया कि प्रथम पाली में 838 परीक्षार्थी में 11 अनुपस्थित जबकि दूसरी पाली में 622 में 19 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। एसएएस उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया के केंद्राधीक्षक रंजीत कुमार सुधांशु ने बताया कि प्रथम पाली में 494 परीक्षार्थी छात्रा में 8 अनुपस्थित व दूसरी पाली में 477 में 3 अनुपस्थित पाये गये। जीडीआर उच्च विद्यालय बड़ी बलिया के केंद्राधीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा में 638 परीक्षार्थी छात्रा में 12 अनुपस्थित जबकि दूसरी पाली में 647 परीक्षार्थी में 5 अनुपस्थित रहे। छठे दिन मैट्रिक की परीक्षा में 118 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर बीहट। बरौनी में छह परीक्षाकेन्द्रों पर शनिवार को मैट्रिक की परीक्षा के छठे दिन अंग्रेजी सामान्य पेपर की परीक्षा में दोनों पालियों में कुल 118 परीथार्थी गैरहाजिर रहे। प्रथम पाली में 54 तथा दूसरी पाली में 64 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शनिवार को मैट्रिक के सभी अनिवार्य पेपर की परीक्षा समाप्त हो गई। महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट, वैदेही वल्लभ शरण बालिका उच्च विद्यालय बीहट, उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय असुरारी,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय जैमरा, भारत सेवक समाज उच्च माध्यमिक विद्यालय हरपुर केन्द्र के केन्द्राधीक्षकों पूनम कुमारी, सुरेन्द्र महाराज, वेणुजा कुमारी, आलोक कुमार, निरंजन कुमार, कुंदन कुमार ने शांतिपूर्ण तथा कदाचार रहित माहौल में परीक्षा संचालन की बात कही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें