शांति व्यवस्था में खलल डालने वालों पर रहेगी पैनी नजर
बछवाड़ा में रामनवमी, चैती नवरात्रा और रमजान के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने त्योहारों को आपसी प्रेम और भाईचारे से मनाने की अपील की। पुलिस असामाजिक तत्वों पर नजर...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। थाना परिसर में रामनवमी, चैती नवरात्रा व रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने रामनवमी, चैती नवरात्रा व रमजान त्योहार आपसी प्रेम व भाईचारे के बीच मनाने की अपील आमजनों से की। उन्होंने कहा कि पर्व के मौके पर शांति व्यवस्था में खलल डालने वाले असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। थाना क्षेत्र के शराब धंधेबाजों व अन्य आपराधिक चरित्र के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर है। किसी भी तरह की गलत हरकत करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जायेगा। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ अभिषेक राज ने की। तेघड़ा सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार, एसआई कन्हैया कुमार सिंह, प्रभुनारायण सिंह, धीरज कुमार, साहित्यकार डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी, मुखिया अमरजीत राय, पूर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर, सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय आदि ने विचार रखे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।