पीएम श्री स्कूल में टैग किए जाने पर भड़के ग्रामीण, किया प्रर्दशन
फोटो- स्कूल परिसर में धरना पर बैठे ग्रामीणमध्य विद्यालय तेयाय तकिया पंचायत में स्थित है। इससे पीएमश्री स्कूल में टैग करना अनुचित है। ग्रामीणों ने बताया कि तेयाय

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। पीएमश्री स्कूल में टैग करने को लेकर पोषक क्षेत्र के अभिभावकों द्वारा तकिया पंचायत स्थित मध्य विद्यालय तेयाय में धरना प्रदर्शन परबैठ गए। घटना की जानकारी मिलने पर भगवानपुर बीईओ विजय मालाकार पहुंचकर लोगों से मिले और समाधान करने का आश्वासन दिया। धरनादे रहे दर्जनों ग्रामीणों ने बतायाकि बीएनहाई स्कूल काजी रसलपुर पंचायत में है। जबकि मध्य विद्यालय तेयाय तकिया पंचायत में स्थित है। इससे पीएमश्री स्कूल में टैग करना अनुचित है। ग्रामीणों ने बताया कि तेयाय, तकिया और दादपुर सहित आधे दर्जन गांव के बच्चे मध्य विद्यालय में पढ़ते हें। लगभग पांच सौ बच्चे प्रतिदिन रेलवे लाइन पार कर बीएन स्कूल में जाएंगे। यह खतरनाक है। टैग किए जाने का विरोध कर रहे पूर्व मुखिया रामबाबू तांती, सरपंच कासी पासवान, मुखिया सोनू तांती, कृष्णकांत चौधरी, मनोज चौधरी,गंगा प्रसाद चौधरी समेत दर्जनों लोगों ने स्कूल परिसर पहुंचे बीईओ से कहा कि अविलंब इस आदेश को वापस लिया जाय। नहीं तो वे लोग इसके लिए लगातार धरना प्रदर्शन करेंगे। बीईओविजयमालाकार ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर वे स्कूल पहुंचे थे। पूरे मामले की जांच रिपोर्ट अधिकारी को सौंप देंगे। अब जिला शिक्षा अधिकारी सहित अन्य वरीय अधिकारी इस मामले में जो निर्देश देंगे वैसा किया जाएगा। ग्रामीणों ने अधिकारी को दोनों स्कूलों का निरीक्षण करने का दबाव डाला तो अधिकारी सभी विन्दुओं की जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।