Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायPanic attacks on passengers on bus near Hiratol FIR

हीराटोल के समीप बस पर पत्थरबाजी से यात्रियों में दहशत, एफआईआर

साहेबपुरकमाल। निज संवाददाता जी की घटना सामने आई। हालांकि पत्थरबाजी की घटना से बस के यात्री बाल-बाल बच गए। लेकिन, बस का शीशा टूट गया। बस कंडक्टर झुनझुन झा ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज...

हिन्दुस्तान टीम बेगुसरायFri, 1 March 2019 08:26 PM
share Share

एनएच-31 पर हीराटोल गांव के समीप चलती बस से खींच कर एक महिला के साथ बदसलूकी व परिजनों के साथ हुई शर्मनाक घटना का मामला अभी थमा भी नहीं था कि शुक्रवार को गांव के समीप एक युवक द्वारा एक चलती बस पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई। हालांकि पत्थरबाजी की घटना से बस के यात्री बाल-बाल बच गए। लेकिन, बस का शीशा टूट गया। बस कंडक्टर झुनझुन झा ने थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। एफआईआर में तूफान डिलक्स बस सर्विस कंडक्टर ने कहा कि बस बेगूसराय से खगड़िया जा रही थी। इसी दौरान हीराटोल गांव के पास पहुंचते ही सड़क पर खड़े एक युवक ने पत्थरबाजी की। थानाध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपित युवक की पहचान कर ली गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें