Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPanchayat technical assistant of Khodavandpur dies from Corona

खोदावंदपुर के पंचायत तकनीकी सहायक की कोरोना से मौत

खोदावंदपुर/ निज संवाददाता कार्यालय के पीओ गोपाल प्रसाद ने बताया कि पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार राय पिछले कुछ...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 22 May 2021 07:40 PM
share Share
Follow Us on

खोदावंदपुर/ निज संवाददाता

खोदावंदपुर मनरेगा कार्यालय के पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार राय की मौत शनिवार की सुबह हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे। उनकी मौत से मनरेगा कार्यालय के कर्मियों में शोक व्याप्त है। घटना की जानकारी देते हुए मनरेगा कार्यालय के पीओ गोपाल प्रसाद ने बताया कि पंचायत तकनीकी सहायक संजय कुमार राय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें सर्दी, खांसी, बुखार के अलावे सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। समस्तीपुर के रहने वाले संजय कुमार राय की हुई जांच में उन्हें कोरोना पॉजिटिव बताया गया था। उनका इलाज समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। वहां शनिवार की सुबह अंतिम सांस ली। पीओ ने बताया कि संजय कुमार राय चेरियाबरियारपुर प्रखण्ड मनरेगा कार्यालय में पदस्थापित थे। वह खोदावंदपुर मनरेगा कार्यालय के पंचायत तकनीकी सहायक के अतिरिक्त प्रभार में थे। पंचायत तकनीकी सहायक की मौत पर बीडीओ राघवेंद्र कुमार, सीओ सुबोध कुमार, मनरेगा कार्यालय के पीओ गोपाल प्रसाद, कनीय अभियंता विपिन कुमार, पंचायत रोजगार सेवक संजीत कुमार, चुनचुन कुमार, रणवीर कुमार, मिथिलेश कुमार, नित्यानन्द कुमार आदि ने संवेदना जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें