रात्रि 10 बजे तक दुकान खोलने का हो आदेश: माले

बेगूसराय। निज संवाददाताइस चिलचिलाती धूप में सारा दिन दुकानदार मक्खी मारते रहते है। शाम पांच बजे के बाद लोग खरीदारी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 19 April 2021 06:30 PM
share Share

बेगूसराय। निज संवाददाता

सरकार को निर्णय लेने की छूट जरूर है। लेकिन निर्णय ऐसा हो कि जिससे जन-जीवन अस्त-व्यस्त न हो जाय। बल्कि निर्णय सुकून देने वाला होना चाहिए। इस चिलचिलाती धूप में सारा दिन दुकानदार मक्खी मारते रहते है। शाम पांच बजे के बाद लोग खरीदारी के लिए बाजार निकलते हैं। ऐसी परिस्थिति में शाम छह बजे से दुकान बन्द करने का सरकार का फैसला अव्यवहारिक है। सरकार को चाहिए कि रात्रि 10 बजे तक कोरोना प्रोटोकॉल के तहत दुकान खोलने का आदेश हो। बिना वैकल्पिक व्यवस्था किये कोई निर्णय लेने का मतलब तानाशाही है। इस तरह के फैसले बिहार सरकार को अविलंब वापस लेने चाहिए ताकि लोगों का विश्वास सरकार पर बरकरार रहे। ये बातें भाकपा माले नगर सचिव राजेश श्रीवास्तव ने कही। उन्होंने आगे कहा कि बिहार के सभी प्रखंड कार्यालय में भारी पैमाने पर राशनकार्ड का आवेदन शपथ पत्र के साथ जमा करवाया गया था। लेकिन राशनकार्ड वितरण पर कोई चर्चा नहीं होने से लोग आक्रोशित हैं। सरकार जिला प्रशासन को आदेश दे कि सभी जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड व राशि मुहैय्या कराए। सरकार प्रत्येक परिवार के भरण-पोषण की सरकार करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें