Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsOnline Disability Allowance Card Facility Launched in Sonpur Division

दिव्यांगजनों को ऑनलाइन रियायत कार्ड की मिलेगी सुविधा

बरौनी, सोनपुर मंडल ने दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड जारी करने की सुविधा शुरू की है। अब 16 लोगों को कार्ड मिल चुका है, जिससे उन्हें आवेदन के लिए कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। दिव्यांगजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 22 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
दिव्यांगजनों को ऑनलाइन रियायत कार्ड की मिलेगी सुविधा

बरौनी, निज संवाददाता। सोनपुर मंडल अब दिव्यांगजनों के लिए ऑनलाइन दिव्यांग रियायत कार्ड जारी करने की सुविधा बहाल कराया है। इस पहल के तहत अभी तक लगभग 16 लोगों को दिव्यांग रियायत कार्ड मुहैया कराया गया है। इस सुविधा के शुरू होने से अब दिव्यांगों को कार्ड के आवेदन के लिए सोनपुर मंडल कार्यालय जाने की विवशता नहीं होगी। इस नए डिजिटल सिस्टम के कारण दिव्यांगजन अपने घर से ही www.divyangjan.gov.in.rail पर आवेदन कर दिव्यांग रियायत कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन टिकट रियायत प्राप्त कर सकते हैं। इससे उन्हें न केवल समय की बचत होगी बल्कि यात्रा के दौरान मिलने वाली रियायत भी उन्हें आसानी से मिल सकेगी। सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक वाणिज्य रौशन कुमार ने बताया कि इस प्रक्रिया को सरल व प्रभावी बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं ताकि दिव्यांगजन बिना किसी परेशानी के इस सुविधा का लाभ उठा सकें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें