Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsOne dead and 728 new infected found from Corona

कोरोना से एक मरे व 728 नये संक्रमित मिले

पेज तीन लीड...हमारे प्रतिनिधि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 728 नए मामले सामने आए हैं। वहीं भगवानपुर में एक संक्रमित की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 28 April 2021 07:12 PM
share Share
Follow Us on

बेगूसराय। हमारे प्रतिनिधि

जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 728 नए मामले सामने आए हैं। वहीं भगवानपुर में एक संक्रमित की मौत हो गयी। संक्रमण का कुल आंकड़ा 15 हजार 477 हो गया है। वहीं 410 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। अबतक 10 हजार 377 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 5100 हो गयी है। नए मामलों बेगूसराय प्रखंड के 337, बरौनी प्रखंड के 81, छौड़ाही प्रखंड के 41, बखरी प्रखंड के 38, चेरियाबरियारपुर प्रखंड के 37, मंसूरचक प्रखंड के 27, साहेबपुरकमाल प्रखंड के 27, बछवाड़ा प्रखंड के 24, मटिहानी प्रखंड के 22, खोदावंदपुर प्रखंड के 20, गढ़पुरा प्रखंड के 19, तेघड़ा प्रखंड के 13, भगवानपुर प्रखंड के 12, वीरपुर प्रखंड के 09, नावकोठी प्रखंड के 08, बलिया प्रखंड के 07, डंडारी प्रखंड के 05 तथा शाम्हो प्रखंड के 01 व्यक्ति शामिल हैं।

डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के इस चुनौतीपूर्ण दौर में व्यक्तिगत सावधानियां रखना बेहद अहम है। इसलिए आमजन यथासंभव अपने घरों में रहें तथा अति आवश्यक होने पर ही बाहर निकलें। कोरोना संक्रमण के प्रसार में मास्क के प्रयोग को अहम माना गया है। अतः मास्क का प्रयोग अवश्य करें। सामाजिक दूरी संबंधी प्रोटोकॉल के अनुपालन करने के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के संदर्भ में सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड-19 प्रबंधन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इसलिए किसी भी व्यक्ति को न तो पैनिक होने की आवश्यकता है और न ही अफवाहों पर ध्यान देना है।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा सुविधा व परामर्श के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के टेलीफोन नंबर 6243-222835 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रभावित व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संस्थागत व्यवस्था के अतिरिक्त निजी अस्पतालों से भी समन्वय स्थापित किया गया है। जिले में अब तक 03 सीसीसी तथा 15 डीसीएचसी संचालित है। इन अस्पतालों में कुल 782 बेड उपलब्ध हैं। इनमें 382 बेड ऑक्सीजन की सुविधा से लैस हैं। वर्तमान में 244 लोगों का इलाज चल रहा है।

भगवानपुर में कोरोना संक्रमित अधेड़ की हुई मौत

भगवानपुर। निज संवाददाता

संजात पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित रामाशीष महतो की मौत मंगलवार की रात हो गई। इससे क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कोरोना से मौत की पुष्टि बीडीओ मुकेश कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि प्रोटोकाल के तहत मृतक व परिजनों को पीपीई किट उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि वह सदर अस्पताल में 25 अप्रैल कोरोना का जांच करवाया था। इसमे उसके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरी दवा देकर होम आइसोलेट कर दिया गया था। पीएचसी प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित के घर समेत क्षेत्र को सेनेटाइज कर दिया गया है। मृतक के सम्पर्क में आये परिजनो की बुधवार को चिह्नित कर एंटीजन किट से जांच की जा रही है। उसकी मौत के साथ भगवानपुर प्रखण्ड में कोरोना संक्रमण से अब तक दो लोगो की मौत हो चुकी है। इसके पूर्व सोमवार को नरहरिपुर गांव के 70 वर्षीय वृद्ध की भी कोरोना से मौत हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें