रमजानुलमुबारक के पहले दिन इबादत से घरों की बढ़ी रौनक
खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि के पहले दिन क्षेत्र में उत्सवी माहौल दिख रहा है। प्रखण्ड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर, सागी, बाड़ा, तेतराही, मालपुर,...
खोदावंदपुर। निज प्रतिनिधि
माह-ए-मुबारक रमज़ानुलमुबारक बुधवार से शुरू होते ही मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़े का पालन करने लगे हैं। रमजानुलमुबारक के पहले दिन क्षेत्र में उत्सवी माहौल दिख रहा है। प्रखण्ड क्षेत्र के नुरूल्लाहपुर, सागी, बाड़ा, तेतराही, मालपुर, सिरसी, बरियारपुर पश्चिमी, फफौत, मिर्जापुर, खोदावंदपुर, मेघौल गांव सहित सभी गांव में बुधवार से मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा के साथ कुरान-ए-करीम की तिलावत व इबादत में मशगूल हो गए हैं।
कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल के कारण रमज़ानुलमुबारक के बावजूद क्षेत्र की मस्जिदों में इबादत करने वालों की संख्या कम दिख रही है, लेकिन रोज़ेदारों द्वारा अपने घर में इबादत करने से घरों की रौनक काफी बढ गई है। नूरानी माहौल में रोज़ेदार इबादत में मशगूल हैं। घरों से कुरान-ए-करीम के तिलावत की गुंज सुनने को मिल रही है। इबादत के कारण चहुंओर नूरानी माहौल दिखाई दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।