Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsNutritional Awareness Annprashan Program Held for Infants in ICDS Anganwadi Centers

आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शिशुओं का अन्नप्राशन

प्रखंड क्षेत्र में आइसीडीएस के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छह माह से ऊपर एवं दो वर्ष से कम उम्र के शिशुओं को ऊपरी आहार देने का महत्व बताया...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 20 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on

नावकोठी, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में आइसीडीएस के अधीन संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गुरूवार को अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पोषक क्षेत्र की अभिभावक महिलाओं एवं धात्री माता अपने साथ छह माह से ऊपर एवं दो वर्ष से कम उम्र के शिशुओं के साथ कार्यक्रम में शामिल हुईं। कुपोषण एवं शरीर के सर्वांगीण विकास के लिए छह माह के बाद बच्चों को ऊपरी आहार देने की आदत डालने के उद्देश्य से बच्चों की मुंह जुट्ठी करायी गयी। केन्द्र पर अनाज और मौसमी सब्जी, साग, अंडा, फूल एवं फलों की रंगोली एवं आकर्षक प्रदर्शनी भी लगायी गयी। अन्नप्राशन कार्यक्रम का महिला पर्यवेक्षिकाओं ने अपने सेक्टर क्षेत्र के केंद्रों का अनुश्रवण किया। सीडीपीओ मोनिका रानी ने बताया कि बच्चों को छह माह तक सिर्फ मां का ही दूध देना चाहिए। छह महीने के बाद बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए ऊपरी आहार आवश्यक है। माताओं को कटोरी के माप से आहार खिलाने की अपील की। कार्यक्रम में पूनम कुमारी, मीना कुमारी, कमरून निशा बेग, शकीला बेगम, मधुरानी कुमारी, जीवछ कुमारी, पार्वती कुमारी, कंचन कुमारी, ममता कुमारी, निर्मला कुमारी, मंजू कुमारी आदि शामिल थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें