बछवाड़ा में एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 73
बछवाड़ा। निज संवाददाता रानी- एक पंचायत के झमटिया व धर्मपुर में एक-एक, चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 तेमुंहा में एक,...
बछवाड़ा। निज संवाददाता
सीएचसी पर रैपिड एंटीजन कीट से कोरोना की जांच में रविवार को विभिन्न पंचायतों के कुल 18 नए मरीज मिले हैं। गोधना पंचायत के दरगहपुर में पांच, रानी- एक पंचायत के झमटिया व धर्मपुर में एक-एक, चिरंजीवीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 तेमुंहा में एक, फतेहा पंचायत के वार्ड संख्या- दो में दो, रसीदपुर में एक, कादराबाद पंचायत के मजोसडीह में एक, गोविंदपुर- तीन पंचायत के वार्ड संख्या- एक समसीपुर तथा वार्ड- 9 राजापुर में एक, गोधना पंचायत के नवादा गांव में एक व चमथा- एक पंचायत के वार्ड संख्या- 10 बालूपर एक कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले हैं। 18 नए मरीजों के मिलने के साथ ही अब प्रखंड में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या कुल 73 पर पहुंच गई है। कुल 18 पंचायतों में से 15 पंचायत व 25 गांव कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ राम कृष्ण ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों में 68 होम आइसोलेशन पर, दो निजी अस्पताल में एक सदर अस्पताल में तथा दो मरीज ट्रेसलैस हैं। प्रखंड क्षेत्र में कुल 17 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।