Hindi Newsबिहार न्यूज़बेगूसरायNot a single high school in Poonch Panchayat

तकिया पंचायत में एक भी उच्च विद्यालय नहीं

तेघड़ा । निज संवाददातापंचायत वंचित रह गयी। इससे पंचायत के लोगों में असंतोष व्याप्त है। पंचायत के लोगों का आरोप है कि शिक्षा विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 23 Sep 2020 06:32 PM
share Share

राज्य सरकार द्वारा राज्य में उच्च विद्यालय विहीन पंचायतों में एक-एक मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की योजना से भगवानपुर प्रखण्ड की तकिया पंचायत वंचित रह गयी। इससे पंचायत के लोगों में असंतोष व्याप्त है।

पंचायत के लोगों का आरोप है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने इस संबंध में संवेदनहीनता का परिचय दिया है। पंचायत के बुद्धिजीवियों का कहना है कि प्रखण्ड के बीईओ की लापरवाही या जमीनी हकीकत की वास्तविक जानकारी नहीं रहने से उन्होंने राज्य सरकार को गलत रिपोर्टिंग की। इससे इस पंचायत में किसी भी मध्य विद्यालय में 9वें वर्ग की पढ़ाई की स्वीकृति नहीं मिली।

बताया गया है कि तकिया पंचायत में तेयाय गांव है। राजकीयकृत बीएन उच्च विद्यालय तेयाय नाम से स्वीकृत है लेकिन यह विद्यालय काजीरसलपुर पंचायत क्षेत्र में स्थित है। काजी रसलपुर पंचायत के मध्य विद्यालय दुलारपुर मठ को उत्क्रमित किया गया है। बीईओ द्वारा सही प्रतिवेदन नहीं देने का घाटा तकिया पंचायत वासियों को भुगतना पड़ा है। शिक्षाविद रामानुज चौधरी ने डीईओ से इस भूल में सुधार लाने तथा तकिया पंचायत का हक प्रदान करने की अपील की है। उन्होंने डीईओ से मध्य विद्यालयों को उच्च विद्यालयों में उत्क्रमित करने से पूर्व समीप के राजकीयकृत उच्च विद्यालयों पर पड़ने वाले असर का भी ध्यान रखने की सलाह दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें