तेघड़ा विधान सभा क्षेत्र के सभी 14 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध
चुनाव पेज लीड के साथ... जदयू के वीरेन्द्र कुमार शोषित समाज पार्टी से केदारनाथ भास्कर, प्लुरलस पार्टी से रुपम कुमारी, जन अधिकार पार्टी...
तेघड़ा विधान सभा क्षेत्र के लिए सभी 14 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध घोषित किये गये। एसडीओ सह विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि भाकपा के रामरतन सिंह, लोजपा के ललन कुंवर, जदयू के वीरेन्द्र कुमार
शोषित समाज पार्टी से केदारनाथ भास्कर, प्लुरलस पार्टी से रुपम कुमारी, जन अधिकार पार्टी से श्रीराम राय, समता दल से प्रणव कुमार मिश्र, लोकतांत्रिक पार्टी से विजय पासवान, जनता दल से पूनम देवी, राष्ट्रीय जन जन पार्टी से चंदन कुमार, निर्दलीय अतुल कुमार, संजीव कुमार भारती एवं चंदन महतो ने नामांकन किया था।
बछवारा के लिए डीसीएलआर सह निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार आर्य ने 17 उम्मीदवारों के नामांकन को वैध घोषित किया है। उन्होंने बताया कि भाकपा के अवधेश राय, भाजपा के सुरेन्द्र मेहता, बसपा से रणजीत पासवान, जनता पार्टी से श्रीमती कुंदन सिंह, जवान किसान मोर्चा से गौतम झा, जनता दल राष्ट्रवादी से अदिदुल रहमान, युवा क्रान्ति पार्टी से अखिलेश कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से चन्द्रदेव शर्मा, जनशक्ति विकास पार्टी से मुकेश कुमार झा, प्लूरल्स से सत्यजीत, राष्ट्रीय जन जन पार्टी से लिपि कुमारी तथा निर्दलीय शिवप्रकाश गरीब दास, दुलारचन्द्र सहनी, हसन, सत्यम प्रकाश, रामनरेश यादव, रिंकू कुमारी, गौतम कुमार, इन्दिरा देवी, अजित कुमार राय ने नामांकन किया था। इन सबों का नामांकन वैध पाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।