मंझौल में सीएम के संभावित कार्यक्रम के लिए दिन-रात तैयारी जारी
मंझौल में विद्यालयों के रंग रोगन के साथ-साथ हेलीपैड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा
मंझौल, एक संवाददाता। कावर क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण एवं नवनिर्मित अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल के उद्घाटन के क्रम में 18 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित कार्यक्रम को लेकर मंझौल में विद्यालयों के रंग-रोगन के साथ-साथ हेलीपैड का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। शताब्दी मैदान मंझौल में ईंट एवं नदी के बालू से हेलीपैड के निचले तल को दुरुस्त किया जा रहा है। वहीं अगल-बगल के सभी सरकारी विद्यालयों का रंग रोगन जर्जर अवस्था में भी किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था तथा उनके आगमन पर किसी भी तरह की कोई कमी व्यवस्था में ना हो, इसको लेकर के एसडीओ मंझौल प्रमोद कुमार दिन-रात एक करके व्यवस्था दुरूस्त करने में लगे हुए हैं। प्रमोद कुमार ने बताया कि अनुमंडल के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में चल रहे कार्यों एवं तैयारियों की जानकारी ली गई। वहीं उनके हेलीकाप्टर के लैंडिंग को लेकर हेलीपैड का निर्माण कार्य चल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ किसी भी तरह की कोई सुविधा में कमी ना हो, इसको लेकर के विभिन्न पहलुओं पर अधिकारी बेहतर करने को लेकर दिन रात लगे हुए हैं। पदाधिकारी की टीम तैयारी व्यवस्था की निगरानी में लगी हुई है। मंझौल में मुख्यमंत्री के आगमन की खबर से क्षेत्र में खुशी की लहर है। वहीं विद्यालय के हो रहे रंग रोगन पर लोग तरह-तरह के चर्चाएं कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि जो विद्यालय कई वर्षों तक रंगा नहीं गया। मुख्यमंत्री के आगमन की बात सुनकर ही दुल्हन की तरह सज रहा है। भवन जर्जर होने के बावजूद उसे रंग रोगन कर सुसज्जित दिखाने की पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री के द्वारा कावर क्षेत्र के हवाई सर्वेक्षण की खबर से कावर क्षेत्र के किसानों में आशा की किरण जगी है। कावर क्षेत्र के किसान एक लंबे समय से लगातार अपने मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि मंझौल के आबादी वाले क्षेत्र को भी पक्षी अभ्यारण्य में शामिल कर दिया गया है। किसानों की मांग है कि कावर क्षेत्र के जल जमाव वाले क्षेत्रों को पक्षी आश्रयणी बनाया जाए तथा उपरी कृषि योग्य भूमि को डी नोटिफाई कर किसानों को सौंप दी जाए। कावर क्षेत्र की जमीन के खरीद बिक्री पर लगी रोक को तत्काल हटाई जाए। कावर क्षेत्र में किसानों की जमीन का सर्वे किसानों के नाम से किया जाए। जदयू नेता पंकज सिंह, विकास कुशवाहा के अनुसार मुख्यमंत्री सर्वप्रथम कावर क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। उसके बाद अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल का उद्घाटन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।